Yamunanagar news: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफ़ेयर सोसाइटी हरियाणा ने की राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल।

5 जुलाई 2023 से क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफ़ेयर सोसाइटी हरियाणा ने अपने वेतन को बढ़ाने के लिए की राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल।

आज हड़ताल के नोवे दिन भी जिले मे बारिश के भारी परकोप के बावजूद भी करमचरियों का हजूम जिला सचिवालेय के सामने अनाज मंडी के गेट पर धरना परदर्शन करता हुआ नजर आया।

अब देखने वाली बात ये है की जिला परशासन की तरफ से इन करामचरियों को कोई संतोषजनक समाधान मिलेगा